अंडर १२ आयु वर्ग के राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा 26 से
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन तथा रायपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में माइंड जिम चेस एकेडमी रायपुर द्वारा 26 से 27 मार्च तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव एवं प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा के चयनित दो बालक एवं दो बालिका खिलाड़ी आगामी 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कर्नाटक में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे. उक्त चयन स्पर्धा में राज्य के कोई भी खिलाड़ी जो अंडर 12 आयु समूह के अंतर्गत आते हों वे भाग ले सकते हैं। राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में खेलने से पहले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से पंजीयन आवश्यक है। स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹500 रखा गया है। सभी भाग लेने वाले खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के खाते में 22 मार्च शाम 6 बजे तक शुल्क जमा कर प्रतियोगिता हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं । 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 मार्च शाम 6:00 बजे तक प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । प्रतियोगिता संबंधी किसी प्रकार की अन्य जानकारी व मार्गदर्शन के लिए खिलाड़ी हेमन्त खुटे से संपर्क कर सकते हैं।