नेटबॉल ओपन टूर्नामेंट में शिरकत करेगा बिलासपुर का एकमात्र खिलाड़ी
नेटबॉल का ३४ वा जूनियर ओपन प्रतियोगिता २४ से २९ मार्च के बीच में होगा। छत्तीसगढ़ की बालक और बालिका टीम हरयाणा के भिमानी में आयोजित होने वाले इस स्पर्धा के लिए हुए रवाना। दोनों वर्गो से १२ -१२ खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिलासपुर के सौम्य संतवाणी हिस्सा लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। बालक वर्ग की टीम लाइन अप इस प्रकार है यश प्रताप, चंद्र भूषण, वाय महेश, संजीव कुमार, सौम्य संतवाणी, राज बहादुर, धीरज कुमार, अभिषेक अम्बिलकार, अजय सिन्हा, कुणाल साहू, महेश यादव और सुदामा सोना है। बालक वर्ग के कोच है प्रकाश विश्वकर्मा। बालिका वर्ग के खिलाड़ियों में मिश्रा सिंह, वर्षा सिंह, हर्षिका उपाध्याय, बबली गुप्ता, चुकेश्वरी श्रीवास, भोज कुमारी, झरना साहू, रीना वर्मा, ईशा, आरती, अर्चिता, और ख़ुशी शामिल है। बालिका वर्ग की कोच का कमान मेम कुमारी है।