(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ALL INDIA UNIVERSITY GAMES बीयू की नेटबॉल टीम कल के मुकाबले के लिए तैयार
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की महिला नेटबॉल टीम कल से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अपना प्रदर्शन करने उतरेंगी. ४२ टीम के बीच हो रहे आल इंडिया यूनिवर्सिटी नेटबॉल में बीयू की टीम पूल डी में है. टीम की मैनेजर अनिमा तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया की कल के मुकाबले के लिए टीम पूरी तरह से तैयार और फिट है. टीम मैनेजर अनिमा तिर्की ने आगे जोड़ते हुए कहा की राष्ट्रिय स्तर के मुकाबले का हिस्सा बनने से खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर अनुभव और परफॉर्म करने का मौका मिलता है. बीयू की टीम में १२ खिलाड़ी शामिल है जिनमें चांदनी अंसारी, अलका, आरती, कृतिका, अंशिका, वर्षा, सोनिया, इच्छा, प्रीती, अवंतिका, रुखसार, और ईश्वरी वर्मा शामिल है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});