कल होने वाले बॉक्सिंग स्पर्धा में बरसेंगे ताबरतोड़ मुक्के
छत्तीसगढ़ राज्य मुक्केबाज़ी संघ भिलाई के द्वारा राज्य स्तरीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट आगामी २७ से ३० मार्च के लिए सिलेक्शन ट्रायल कल होना है। अमेचर बॉक्सिंग संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में मुख्य अतिथि होंगे शहर विधायक शैलेश पांडेय एवं विशिस्ट अतिथि के तौर पर विजय पांडेय उपस्थित होंगे। इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए नगर निगम परिक्षेत्र अमेचर बॉक्सिंग संघ के सचिव नसीम खान ने बताया कि जिला स्तरीय मुक्केबाज़ी के लिए इंदिरा कॉलोनी शिव मंदिर के पास पार्क में सभी खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। श्री खान ने कहा की ट्रायल में बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर उत्कृस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को स्पांसर रहकर खिलाड़ियों को मोटीवेट कर रहे है निक्कीस न्यूट्रिशन। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपना बायोडाटा संघ के कार्यालय में वार्ड क्रमांक २८, १०९ इंदिरा कॉलोनी तारबाहर बिलासपुर में जमा करना होगा। संघ २३ मार्च तक सभी चयनित खिलाड़ियों की सुचना ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बॉडी को दे देगा। ट्रायल में अलग अलग वेट कैटेगोरी में परफॉरमेंस के आधार पर संघ खिलाड़ियों का चयन करेगा।