SENIOR ELITE GROUP INTER DISTRICT TOURNAMENT बिलासपुर सीनियर टीम के बल्लेबाज़ों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए गंवाया मैच
रायपुर के आरसीडीएस मैदान में चल रहे सीनियर एलीट ग्रुप में बिलासपुर और दुर्ग की टीम में आज आखरी दिन का मैच खेला गया। दुर्ग की टीम दूसरी पारी में २५१ रन पर आल आउट हो गयी। दुर्ग की और से बल्लेबाज़ी करते हुए अर्पित ने ७५ रनो का योगदान दिया। बिलासपुर की टीम को पहली पारी में मिले १५ रनो की बढ़त के आधार पर जवाब में २३६ रन बनाने थे। इससे पहले बिलासपुर की और से शुभम यादव और शुभम सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे दोनों ने क्रमश ४ और ३ विकेट झटके। बिलासपुर की टीम अच्छी लय में थी, लेकिन अंतिम दिन पार्टनरशिप के आभाव और लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम ४६ ओवर में १४२ रन जोड़कर आल आउट हो गयी। बिलासपुर के टीम से श्रीकांत ने थोड़ा धैर्य दिखते हुए अर्ध शतक लगाया बाकी के सभी बल्लेबाज़ आज जल्दबाज़ी में नज़र आये और लगातार इंटरवल पर अपना विकेट विपक्षी टीम को देते चले गए। दुर्ग ने यह मैच ९४ रनो से जीतते हुए ६ अंक हासिल किये वही बिलासपुर की टीम अभी तक अपना खाता खोलने में नाकाम रही। दुर्ग की टीम के गेंदबाज़ आरिफ ने १२ ओवर में ३८ रन देकर ४ विकेट झटके। बिलासपुर की टीम कागज़ में जितनी संतुलित दिख रही थी फ्लैट मैदान पर टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकी और बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। ग्रुप ए में बिलासपुर ४ टीमों में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।