शहर के तलवारबाज़ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
३२वी राष्ट्रिय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के अमृतसर में १३ से १६ मार्च के बीच संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्तव कर रहे बिलासपुर के तलवारबाज़ रेशु साहू ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया। सेमी फाइनल में बेहद नज़दीकी मुकाबले में सर्विसेज के खिलाड़ी से हारते हुए रेशु को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ज्ञात हो की शहर के इस होनहार तलवारबाज़ ने पुरे प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। क्वार्टर फाइनल में रेशु ने हरयाणा के खिलाड़ी को मात देते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाया था। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ तलवारबाज़ी संघ के उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर तलवारबाज़ी संघ के अध्यक्ष प्रिंस भाटिया, संघ के सचिव संतोष साहू, कोच अभिषेक दुबे, रोशन निषाद, इंदु निषाद, विनीत साहू आदि संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई दिया।