CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK संभाग स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में रायगढ़ तीनों वर्ग में बना चैंपियन
संभाग स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले की टीम ने तीनों वर्ग में विजेता होने का गौरव हासिल किया एवं राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया. प्रतियोगिता का आयोजन सेजेस लिगीयाडीह की मेजबानी में बहतराई हॉकी स्टेडियम में किया गया.
प्रतियोगिता में बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा की बालक 15 एवं 17 वर्ष एवं बालिका 17 वर्ष की टीमों ने भाग लिया. 15 वर्ष बालक में प्रथम मैच जाजगीर और रायगढ़ के बीच में खेला गया जिसमें रायगढ़ ने 2-0 से जीत दर्ज किया. फाइनल मैच बिलासपुर और रायगढ़ के बीच में खेला गया जिसमें रायगढ़ ने 2-0 से जीता.
17 वर्ष बालक में रायगढ़ और कोरबा के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें रायगढ़ ने 4-0 से जीता, उसके पश्चात बिलासपुर और जांजगीर के बीच में मुकाबला खेला गया जिसमें जांजगीर ने 3–1 से विजय हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. 17 वर्ष बालक का फाइनल मुकाबला जांजगीर और रायगढ़ के बीच खेला गया जिसमें रायगढ़ ने 4–0 से जीत कर विजेता होने का गौरव हासिल किया
17 वर्ष बालिका में पहला मैच कोरबा और जांजगीर के बीच खेला गया जिसमें जांजगीर 1–0 से विजय दर्ज कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दूसरा मैच बालिका वर्ग में रायगढ़ और बिलासपुर के बीच में खेला गया यह मैच रायगढ़ में 1–0 से जीता. फायनल रायगढ़ और जांजगीर के बीच में खेला गया जिसमें रायगढ़ ने एक तरफा मुकाबले में 4 –1 से जांजगीर को पराजित किया.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय क्रीड़ा अधिकारी जीडी गर्ग, विद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.के मिश्रा, अवध राम चंद्राकर थे. इस दौरान आरके टंडन, शबाना खान, आर .के टंडन, अख्तर खान, सुनील राव, कलेश्वर सर, हिमांशु पनवा, राकेश गदेवाल, गोपाल महंत, धनराज निर्मलकर, अमित परमहंस आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे. उक्त जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक धनीराम यादव ने दिया.