SENIOR INTER DISTRICT ELITE CRICKET TOURNAMENT बिलासपुर ब्लू को रायपुर ने पारी और ९६ रनो से पीटा
बिलासपुर ब्लू बनाम रायपुर के मध्य मैच भिलाई के सेक्टर 10 में खेला जा रहा मुकाबला जिसमे रायपुर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 406 रन बना लिए थे। आज अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 118.2 ओवर में 456 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । रायपुर की ओर से आज के दिन बल्लेबाजी करते हुए इयान कॉस्टर नाबाद 67 रन और सुमित रूईकर ने 23 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकमल चौधरी सबसे अधिक ४ विकेट अतुल शर्मा ने 3 विकेट और मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने दो विकेट प्राप्त किए ।
बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 43.2 ओवर में मात्र 158 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मयंक ने 49 रन राजकमल चौधरी ने 30 रन रोहित नेतानी ने 20 रनों का योगदान दिया । रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुमित रूईकर ने एकतरफा 6 विकेट चटकाए और अमितेश पांडे ने दो एवं विशाल सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किए। रायपुर ने बिलासपुर ब्लू को पारी और 96 रनो से शिकस्त दी।इस मैच में रायपुर को बोनस अंक के साथ 7 अंक मिला और बिलासपुर ब्लू को कोई अंक नहीं हासिल हुआ। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.