SENIOR ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT पहली पारी में मिले बढ़त को भुनाने में जुटी बिलासपुर के सीनियर खिलाड़ी
अल्तमश खान और शुभम सिंह ठाकुर ने खेला अर्धशतकीय पारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आरडीसीए मैदान में बिलासपुर ने दुर्ग के खिलाफ कल के छह विकेट खोकर 252 रन से आगे खेलते हुए 119.2 ओवर में 301 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमश खान ने 80 रन और शुभम सिंह ठाकुर ने 50 रनों का योगदान दिया। दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेश कुमार वर्मा ने 3 विकेट आकाश सक्सेना और साहबान खान ने दो-दो विकेट आरिफ एवं करण शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। पहली पारी में बिलासपुर ने 15 रनो को बढ़त बनाई। दुर्ग ने अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 58 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज अर्पित श्रीवास्तव नाबाद 75 रन पर खेल रहे हैं इसके अलावा आदित्य सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया और कप्तान तरुण यादव 19 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं । बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर और शुभम यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किए और 1 विकेट शेख़ साहिल हुसैन को मिला हैं। अब तक दूसरी पारी में खेलते हुए दुर्ग ने 147 रनों की बढ़त बना ली है। कल 17 मार्च को चौथे और अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।