बॉडी बिल्डिंग और स्टेट पावर लिफ्टिंग की स्पर्धा २५ मार्च से
रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ और रायपुर जिला जिम एसोसिएशन के तत्वाधान में २५ से २७ मार्च के बीच बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक लाख बिस हज़ार की इनामी राशि वाला यह प्रतियोगिता रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर पुराणी बस्ती में आयोजित होगा। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार एवं दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरी वल्लभ अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की स्पर्धा विभिन्न वजन वर्गों में बांटकर आयोजित की जाएगी। मिस्टर संभाग प्रतियोगिता २६ मार्च को आयोजित होगा वही मिस्टर रायपुर २७ मार्च को चुने जायेंगे। बॉडीबिल्डिंग के सभी खेल शाम को ही खेले जायेंगे। पावर लिफ्टिंग की स्पर्धाएं सुबह ११ से शाम ६ बजे तक २५ से २७ मार्च के बीच में ही होंगे जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी मई में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधितव करेंगे। राज्य के सभी पावर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी और रेफरी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।