SENIOR ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT बिलासपुर ब्लू पर रायपुर ने बनाया १९९ रनों की बढ़त
भिलाई के सेक्टर 10 में चल रहे बिलासपुर ब्लू बनाम रायपुर के मध्य मैच खेला जा रहा है। बिलासपुर ब्लू के कप्तान अतुल शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 70.4 ओवर में 207 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इरफान 52 रन राजकमल चौधरी नाबाद 45 रन प्रथम सिंह 26 रन एवं सनी पांडे ने 26 रनों का योगदान दिया। रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवनदीप सिंह अमितेश पांडे और आशुतोष सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किए एवं ओंकार प्रसाद वर्मा विशाल सिंह एवं सुमित रूईकर ने एक-एक विकेट झटके। रायपुर ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक बिना विकेट गवाएं 14 ओवर में 68 रन बना लिए थे।आज रायपुर ने अपनी बल्लेबाजी को आगे करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 104ओवर में 8 विकेट खोकर 406 रन बना लिए थे। बिलासपुर ब्लू से 199 रनों की बढ़त बना ली है। रायपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज अनुज तिवारी ने शानदार 116 रन आशुतोष सिंह ने 111 रन अभिमन्यु सिंह चौहान ने 74 रन और इयान कॉस्टर ने 24 रन और अमितेश पांडे 0 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकमल चौधरी ने चार विकेट मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने दो विकेट और अतुल शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किए हैं। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.