SENIOR INTER DISTRICT ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT शुभम सिंह ठाकुर और अल्तमस खान ने बिलासपुर सीनियर की पारी को संभाला
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कल रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर सीनियर ने अपना मैच दुर्ग के साथ खेला। बिलासपुर के कप्तान शुभम सिंह ठाकुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था और दुर्ग को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। दुर्ग ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 268 रन बना लिए थे। आज शुभम सिंह ठाकुर ने सटीक गेंदबाजी से दुर्ग की टीम को 93.4 ओवर में 286 रन पर आल आउट करने में कामयाब रही। दुर्ग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिपुल कुमार ने नबाद 65 रनों की पारी खेली इसके अलावा आदित्य सिंह ने 51 रन, साहबान खान ने 49 रन और अर्पित श्रीवास्तव ने 34 रनों का योगदान दिया बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज और कप्तान शुभम सिंह ठाकुर ने 53 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए, इसके अलावा शेख साहिल हुसैन और इम्तियाज खान ने दो-दो विकेट प्राप्त किए स्नेहिल चड्डा ने 1 विकेट प्राप्त किया। इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 83 ओवर में 6 विकेट खोकर 252 बना लिए थे। एक समय बिलासपुर का स्कोर 6 विकट महज 179 रनो पर गिर गए थे उसके बाद पारी को सँभालते हुए अल्तमस खान एवं शुभम सिंह ठाकुर ने 73 रनों की नाबाद साझेदारी की जिसके बदौलत दुर्ग से अब बिलासपुर 34 रनों से पीछे है। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत टाह ने 71 रन अल्तमस खान नाबाद 62 रन और शुभम सिंह ठाकुर नाबाद 44 रनों पर खेल रहे हैं। दुर्ग की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहबान खान ने दो विकेट आकाश सक्सेना जितेश कुमार वर्मा और आरिफ ने एक-एक विकेट प्राप्त किए हैं।