दूसरा मैच जीत कर प्री क्वार्टर फाइनल में बीयू की पुरुष बेसबॉल टीम ने जगह बनाया
१४ से १८ मार्च तक सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे में आयोजित अन्तर यूनिवर्सिटी बेसबॉल (पुरुष) टीम में दूसरा मैच बीयू का केरल यूनिवसिर्टी से रहा जिसमे केरल यूनिवर्सिटी को पहले इनिंग मे 00 मे आउट किया और अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने 3 रन बनाया दूसरे इनिंग मे पंकज बारेठ होम रन मार कर टीम के लिए 3 रन की बढ़त दिलाई और केरला यूनिवर्सिटी को 00 मे आउट किया। मैच के तीसरे इनिंग मे अटल बिहारी यूनिवर्सिटी टीम के खिलाड़ी राहुल, सत्रुघ्न वर्मा ने 2 रन बनाया और केरला यूनिवर्सिटी को 02 रन मे रोक कर मैच को अपने नाम किया। मैच का अंतिम परिणाम 08-02 रहा जिसके आधार पर अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रीक्वाटर फाइनल मे अपनी जगह को पक्का किया। अगला मैच प्रीक्वाटर फाइनल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से कल सुबह 9:30 बजे रहेगा । इस टीम के कोच मैंनेजर अख्तर खान एवं लखन लाल देवांगन है। टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुुए अटल बिहारी बाजपायी यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री ए डी एन बाजपयी ,सौमित्र तिवारी, अजय यादव, बसंत अंचल, मुकेश घोरे, आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं विश्वविद्यालय के लिए मैडल की उम्मीद जताई।