बीयू की पुरुष बेसबॉल टीम ने जीता पहला मैच
१४ से १८ मार्च तक सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे में आयोजित हो रही है, जिसमे अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय की बेसबॉल (पुरुष) टीम का पहला मैच शिवजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर से हुआ. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन इंनिग के मैच में 09 रन बनाया जिसमें सामने वाली टीम शिवजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर की टीम 01 रन बना पाई. इस मैच में राहुल ने बहुत अच्छा पिचिंग किया एवं अतुल,आयुष,शिवम,रुपांशु ने होम रन मार कर टीम के लिए बड़ा स्कोर किया और बीयू की टीम ने मैच को अपने नाम किया. दूसरा मैच केरल यूनिवसिर्टी से कल १५ मार्च को सुबह 8:30 बजे रहेगा। इस टीम के कोच मैंनेजर अख्तर खान एवं लखन लाल देवांगन है।