CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK सेजेस के चार हॉकी खिलाड़ी, स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस खेलो इंडिया सेंटर बहतराई के लिए चयनित
राज्य सरकार द्वारा संचालित बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण संस्थान खेलो इंडिया सेंटर बहतराई मैं हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी का उत्कृष्ट संस्थान है जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.
विगत दिनों हुई चयन ट्रायल स्पर्धा में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से विभिन्न जिलों के हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों की फिजिकल फिटनेस स्किल्स और खेल प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया गया. सेजेस लिंगियाडीह स्कुल के चार छात्र हर्षिता धृतलहरें ,पूजा साहू, गुलशन साहू ,प्रिंस महतो का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया सेंटर बहतराई की आवासीय अकादमी के लिए हुआ है.
यह छात्र पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चारों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ हॉकी और बिलासपुर के पंजीकृत खिलाड़ी हैं. विद्यालय के व्यायाम अनुदेशक धनीराम यादव ने बताया कि विद्यालय द्वारा नियमित रूप से हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें 40 छात्र छात्रा नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. सभी खिलाड़ी हॉकी बिलासपुर के पंजीकृत खिलाड़ी हैं.
छात्रों कि इस उपलब्धि पर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम .के मिश्रा व समस्त शिक्षकगण, हॉकी बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई, छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव, रेखा गुलला, रवि पारीक, अमिताभ मानिकपुरी, दामिनी सिंह, जयश्री हूमने ने बधाई दिए.