सुप्रति और अशोक ने बॉडी बिल्डिंग में छत्तीसगढ़ को पदक दिलाया
११ वे फेडरेशन कप मैन और वीमेन केटेगरी का राष्ट्रिय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, जो की इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन IBBF के तहत सिक्किम में ११ से १३ मार्च के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुआ। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में खेले गए इन मुकाबलों में पहली बार छत्तीसगढ़ को महिला एवं पुरुष वर्ग में १-१ मैडल मिला। बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव माणिक ताम्रकार एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरी वल्लभ अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की भिलाई की सुप्रति अचार ने महिला बॉडीबिल्डिंग में सिल्वर और मनेन्द्रगढ़ सरगुजा के अशोक बेहरा को पुरुष बॉडीबिल्डिंग में बेहतरीन बॉडी शेप के आधार पर कांस्य पदक प्राप्त हुआ। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहते हुए राज्य बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविन्द सिंह, अंतराष्ट्रीय निर्णायक महेंद्र टेकाम, राजशेखर राव, रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष शिव मोहन शुक्ला आदि ने बधाई दिया।