CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेलो इंडिया वूमेंस लीग स्पर्धा में जिले के सात वेटलिफ्टर करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
जिले के 7 महिला वेटलिफ्टरो का चयन छत्तीसगढ़ टीम में खेलो इंडिया वूमेंस लीग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के लिए हुआ है. यह स्पर्धा 10 से 14 जुलाई तक भुवनेश्वर में होना है. सभी चयनित खिलाड़ियों को रायपुर जिला संघ के संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह यादव, बुधराम सारंग, अध्यक्ष राधे श्याम साहू, उपाध्यक्ष संघरत्न गेडाम, कोषाध्यक्ष अजयदीप सारंग, नवीन देवदास, सुनील लहरे, ललित राहंगडाले ने शुभकामनाएं दिए है.
चयनित खिलाड़ियों में
1)विधि साहू
2)प्राजंलि तिवारी
3)अनामिका साहू
4)लोकेश्वरी साहू
5)प्रीतु साहू
6)मेघा पाल
7)दिव्या सिंह
कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम सारंग (NIS) एवं पंकज शुक्ला (NIS) शामिल है.