CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BHILAI DESK राज्य स्तरीय शतरंज ऑर्बिटर सेमिनार हुआ संपन्न, पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय शतरंज आर्बिटर /निर्णायक / सेमिनार का आयोजन 6 एवं 7 जुलाई को भिलाई सेक्टर 4 स्थित गुजराती भवन में किया गया। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं तुलसी सोनी ने बताया कि इस सेमिनार में राज्य भर के 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
उक्त सेमिनार के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शतरंज के महासचिव विनोद राठी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास एवं विशेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी फीडे इंस्ट्रक्टर सुश्री किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर एवं आर्बिटर कमीशन के चेयरमेन अलंकार भिवगड़े, राज्य संघ के सह सचिव ईश्वर सिंह राजपूत एवं शशांक शेंडे उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद राठी ने उपस्थित प्रतिभागियों को अपने संबोधन में बधाई देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शतरंज आर्बिटर सेमिनार का आयोजन किया गया है जो की एक उपलब्धि है। जिसमें छत्तीसगढ़ के लोगों को इसका लाभ मिलेगा उन्होंने इस सेमिनार को सफल बताते हुए कहा कि आगामी समय में भी राज्य के अलग-अलग जिलों में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ में आर्बिटर की संख्या में इजाफा हो सके. सेमिनार में अन्य अतिथियों ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।
सेमिनार में मुख्य रूप से इंटरनेशनल ऑर्बिटर एवं ऑर्बिटर कमीशन के चेयरमेन अलंकार भिवगड़े, भारत के सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, फिडे ऑर्बिटर राकी देवांगन, आशुतोष साहू, सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय ने इस सेमिनार में प्रशिक्षण दिया । सेमिनार में आर्बिटर ड्यूटी, टूर्नामेंट ड्यूटी, स्विस पेयरिंग, प्राइस लिस्ट ,लीगल, इललीगल, प्रॉब्लम शार्ट आउट करना, आर्बिटर डिसीजन, सहित तमाम बारीक जानकारियां विशेषज्ञ आर्बिट्ररो द्वारा दी गई, तत्पश्चात परीक्षा भी आयोजित की गई जिसका रिजल्ट एक सप्ताह बाद घोषित की जाएगी।
सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में चित्रांश अग्रवाल, इम्तियाज अली ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।