CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK नेशनल पावर लिफ्टिंग में चार खिलाड़ी का चयन आगामी अंतराष्ट्रीय स्पर्धा आस्ट्रेलिया के लिए हुआ
3 से 7 जुलाई तक उज्जैन में नेशनल पावर लिफ्टिंग की प्रतियोगिता हुई जिसमे छग के चार खिलाड़ी का चयन आस्ट्रेलिया के लिए हुआ. जिसमे राहुल सारथी सीनियर में 85 किलो वजन वर्ग के डेड लिफ्ट में 265 किलो, मोनू गोस्वामी 105 किलो वजन वर्ग बेंच प्रेस में 155 किलो, मो आदिल ने 220 किलो डेड लिफ्ट उठाया, महेश कुमार आजाद मास्टर वर्ग में 200 किलो डेड लिफ्ट उठाते हुए चारो ने आस्ट्रेलिया में होने वाले अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन हुए है.
वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया छग एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताया कि लखपति सिंदूर ने नेशनल रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण किये. अनइक्विपड पुरुष वर्ग पावर लिफ्टिंग 55 किलो में जूनियर में अजीत 300 किलो पावर लिफ्टिंग 75 किलो बेंच प्रेस 130 किलो डेड लिफ्ट में उठाकर तीन गोल्ड, जयदीप गुप्ता सब जूनियर में 100 किलो डेड लिफ्ट में एक गोल्ड, प्रध्यूम शर्मा 66 किलो सब जूनियर में 170 किलो डेड लिफ्ट में एक गोल्ड, विनय वैष्णव 69 किलो जूनियर में पावर लिफ्टिंग में 415 किलो बेंच में 97.5 डेड लिफ्ट में 180 किलो उठा तीन गोल्ड, सुभम वैष्णव सीनियर 94 किलो में पावर लिफ्टिंग में 520 किलो बेंच में 130 किलो डेड में 220 किलो वजन उठा तीन गोल्ड, दीपेश सिंह जूनियर 77 किलो पावर लिफ्टिंग में 360 किलो बेंच में 90 किलो डेड लिफ्ट में 160 किलो उठा तीन गोल्ड मेडल, महेश कुमार आजाद मास्टर 1 पावर लिफ्टिंग में 460 किलो बेंच में 110 किलो डेड लिफ्ट में 200 किलो वजन उठा तीन गोल्ड लिया.
राहुल सारथी ने सीनियर पावर लिफ्टिंग में 657.5 किलो वजन उठाया, मास्टर 3 साठ वर्ष से अधिक उम्र में मानिक ताम्रकार ने फुल पावर लिफ्टिंग बेंच और डेड लिफ्ट में 160 किलो वजन उठाकर तीन गोल्ड मेडल जीते, महिला वर्ग में 66 वर्षीय कमला देवी मंगतानी ने 117.5 किलो पावर लिफ्टिंग बेंच में 30 किलो डेड लिफ्ट में 57.5 किलो वजन उठाकर तीन गोल्ड मेडल जीता.
इस अवसर पर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के लखपति सिंदूर, हेमंत परमाले, प्रदीप क्षत्रिय, डीएसएन राव, हरिवल्लभ अग्रवाल, शिव मोहन शुक्ला, राजेश साहू, दुर्गेश साहू, पोषण बांधे, मातासरन साहू आदि ने बधाई दिए.