CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CENTRAL DESK राजहरा मैराथन 2024, 14 जुलाई को बालोद मे
राजहरा मैराथन 2024 का आयोजन 14 जुलाई को बालोद में छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में दल्ली राजहरा एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा ओपन थिएटर में आयोजित किया जाएगा .
इसमें विभिन्न आयु वर्गों में महिला/पुरुष एवं बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जुलाई शाम 6:00 बजे तक है. स्पर्धा मे यह इवेंट आयोजित होगा, जिसमे 1500 मीटर रेस 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं, 2000 मीटर रेस 19 वर्ष कम बालिका, 3000 मीटर रेस 19 वर्ष कम बालक एवं 19 वर्ष से अधिक बालिका/महिला, 5000 मीटर रेस 19 वर्ष से अधिक पुरुष, 3000 मीटर रेस 35 वर्ष से अधिक पुरुष के लिए, 2000 मी पैदल चाल बालिका/महिला, 3000 मी पैदल चाल बालक / पुरुष के लिए और 2000 मी मास्टर वर्ग 60 वर्ष से अधिक के लिए होगा.
प्रतियोगिता मे सिर्फ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भाग ले सकते है. सभी खिलाड़ियों का समय पर उपस्थित होना होगा, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आए, भाग लेने वाले सभी खिलाड़ीयों को टी-शर्ट, टोपी एवं मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा । सभी आयु वर्ग मे 1st से 5th स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को पुरस्कार के रूप मे नगद राशि एवं मेडल दिया जाएगा ।
अधिक जानकारी के लिए मोनं संपर्क करें हरीनाथ 9993233529, 7024949077, 9399665281। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया.