योग सम्मलेन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिले में २७ मार्च को
योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने लिए संभागीय बैठक
बिलासपुर जिले में २७ मार्च को योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होना है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग अंतर्गत योग से जुड़े सभी संस्था, योग शिक्षक, प्रशिक्षक, मास्टर ट्रेनर एवं वरिष्ठ योग साधको का सम्मान व योग सम्मेलन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग के अध्यक्षता में एवं बिलासपुर जिले के क्षेत्रीय विधायक, संसदीय सचिव, महापौर, मंडल आयोग के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के विशिष्ठ अतिथि में सम्पन्न किया जाना है। इस हेतु छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा व विस्तृत चर्चा हेतु आज दोपहर 12:00 बजे जिला पुनर्वास केंद्र (समाज कल्याण विभाग) में स्थित अपने कार्यालय में बिलासपुर संभाग के सभी जिला, ब्लॉक प्रभारियो व बिलासपुर के सभी योग प्रशिक्षक, मास्टर ट्रेनरों की बैठक ली गयी। जिसमे बिलासपुर जिला प्रभारी अविनाश दुबे, त्रिलोक कुमार नागेश, राजेश त्रिवेदी, दीपक पाण्डेय, लिली ठाकुर, रश्मि पाण्डेय, हमीदा बेगम, श्वेता गुप्ता, अजय रजक, संतोष रजक, सतीश कुमार, रामेश्वर बारगाह, ओंकार दास, बृजेश शुक्ला, राजा साहू जांजगीर प्रभारी रामेश्वर सिंह एवं सभी साथी उपस्थित हुए।