CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK सब जूनियर बॉयज फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम हुई सेलेक्ट
नॉर्थ ईस्ट रेलवे इंस्टिट्यूट फुटबॉल मैदान पर आज सब जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स रखा गया था जिसमें 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
खिलाड़ियों का सी.आर.एस. हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं एक रंगीन पासपोर्ट फोटो की जांच की गई. आज के सलेक्शन समिति में रंजन सिंघा (वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी) एवं विशाल प्रजापति ने जिला फुटबाल संघ की तरफ से प्रतिनिधित्व किया.
सर्वप्रथम खिलाड़ियों को चार भागों में विभाजित किया गया था. पोजीशन (स्थान) पर चार टीमों में बांटकर मैच कराया गया. फुटबॉल के नियम को ध्यान में रखते हुए एवं खिलाड़ियों के दमखम को देखते हुए ट्रायल में 11 खिलाड़ियों का चयन आगामी ट्रायल के लिए किया गया.
टी तेजस, आरुष, जॉन मसीह, प्रिंस शर्मा, शेखर चंद्रसेन, शुभम निराला, धनंजय साहू, कुणाल राव, के रिसेद्र, सुरेंद्र साहू, श्रेयांश कश्यप. स्टैंड बाय में युगल मानिकपुरी, यथार्थ झाड़ोलिया है.
आगामी चयन ट्रायल 10 एवं 11 जुलाई को खेल परिसर सरकंडा में आयोजित होगी. चयनित खिलाड़ियों को जिला फुटबाल संघ के समस्त पदाधिकारी ने अपने शुभकामनाएं दिए. इस अवसर पर उपस्थित रहे सानंद कुमार वस्त्रकर, दीपक सुब्बा, देवानंद चटर्जी, पीयूष निषाद, तरुण आदि.