सीके नायडू ट्रॉफी के लिए सीएससीएस की टीम घोषित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी सीके नायडू ट्रॉफी के लिए अंडर २५ टीम में चयनित खिलाड़ियों की सूचि जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट १७ मार्च से ८ अप्रैल तक गुजरात के राजकोट में खेले जायेंगे. छत्तीसगढ़ की टीम अपना पहला मैच २२ मार्च को गुजरात के विरुद्ध खेलेगा. २९ मार्च को टीम असम के साथ वही ५ अप्रैल को पांडिचेरी से छत्तीसगढ़ का मैच होगा. सीके नायडू के लिए चयनित खिलाड़ियों में अमनदीप खरे, आशीष चौहान, आशीष पांडेय (कप्तान), आयुष पांडेय, आयुष सिंह, सत्य विकास शर्मा (विकेट कीपर), गगनदीप सिंह, हर्ष शर्मा, जीवेश बुट्टे, किवनूर सिंह छाबड़ा, मयंक वर्मा, प्रतिक यादव, ऋषि शर्मा, सानिध्य हरकत, संजीत देसाई, शुभम सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ मजूमदार, उत्कर्ष तिवारी, और विश्वास मलिक है. सभी मैचेस राजकोट में ही खेले जायेंगे.