CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब बॉयज़ में आयुष और गर्ल्स में कृति ने अपने नाम किया
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संघ से सम्बद्ध खिलाड़ियों का वर्ष 2023-24 के जिला, राज्य और बोर्ड मैचेस में परफॉरमेंस के आधार पर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. राज्य क्रिकेट में अब विभिन्न स्तर पर पुरे प्रदेश से इतने टैलेंटेड खिलाड़ी निखर कर हर लेवल पर अपना परफॉरमेंस कर रहे है, कि इस प्रकार के आयोजन क्रिकेट में और बेहतरीन टैलेंट को आगे लाने में मददगार होगा.
सीएससीएस प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब आयुष पांडेय को उनके सीजन में 3 शतकों के साथ 913 रनो की उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया. गर्ल्स में कृति गुप्ता के हफनमौला प्रदर्शन के लिए बेस्ट क्रिकेटर इन विमेंस का अवार्ड दिया गया. शशांक सिंह और अजय मंडल को आईपीएल में प्रतिनिधित्व के लिए वही डिस्ट्रिक्ट के प्लेट ग्रुप में कांकेर और एलिट ग्रुप में बिलासपुर बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किये.