CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस की अंडर 23 मेंस सेलेक्शन ट्रायल आगामी 9 जुलाई से अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्डेडियम में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 मेंस सेलेक्शन ट्रायल 9 से 12 जुलाई तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्डेडियम में आयोजित किया जायेगा। ट्रायल हेतु 23 वर्ष से कम के पुरुष वर्ग खिलाड़ी जिनका जन्म 01-09-2001 से 31-08-2005 के मध्य हुआ हो, योग्य होगें, साथ ही छत्तीसगढ में जन्म अथवा 10 वर्षो तक छत्तीसगढ में निवास आवश्यक है।
ट्रायल हेतु खिलाड़ियों को संबंधित जिला क्रिकेट संघ में पंजीयन कराना आवश्यक है, साथ ही ट्रायल का पंजीयन सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ 08 जुलाई तक कराना होगा। ट्रायल हेतु खिलाड़ियों को सफेद परिधान में आना तथा स्वयं का किट लाना आवश्यक है। पंजीयन की अंतिम तिथि 08 जुलाई तक है। अधिक जानकारी हेतु खिलाड़ी अपने संबंधित जिला क्रिकेट संघ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।