CHHATTISGARH POLICE CRICKET PREMIER LEAGUE बिलासपुर ने बलोदा बाजार को पीटते हुए बानी चैंपियन टीम
छत्तीसगढ़ पुलिस क्रिकेट प्रीमियर लीग के आज फाइनल मुकाबले में बिलासपुर पुलिस वर्सेस बलोदा बाजार पुलिस के मध्य मुकाबला हुआ. बिलासपुर पुलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए अपने कप्तान कलीम खान ने सधी हुई पारी खेलते हुए 46 रनों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया . तदबीर ने तेजतर्रार २० रन, सोनू पाल ने आतिशी पारी में २६ बॉल में 59 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 192 रनों तक पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलोदा बाजार की टीम की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही जिसमें उन्होंने 15 ओवर में 142 रनों का योगदान कर लिया था . कप्तान कलीम खान की गेंदबाजी में महत्वपूर्ण दो बैट्समैन को आउट किया. अविनाश पांडे ने 3 बैट्समैन को आउट किया. लक्ष्य के जवाब में बलोदा बाजार की पूरी टीम 172 रनों पर सिमट गई. इस पूरे टूर्नामेंट में बिलासपुर क्रिकेट टीम से तदबीर ने ११५ रन सोनू पाल ने १४१ रन कलीम खान ने १३० रन मनोज ने ९० रन अविनाश पांडे ने १११ रन का सहयोग किया. बॉलिंग करते हुए बिलासपुर टीम की तरफ से घातक गेंदबाज कलीम खान ने 08 विकेट भागीरथी ने 7 विकेट मनोज ने 07 विकेट लिए.