CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनिशा साहू ने मुख्यमंत्री से किया सौजन्य भेंट
हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव की अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिशा साहू ने आज छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी के साथ मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव शाय से सौजन्य भेंट की और अपने अनुभव साझा किए.
अनिशा अभी हाल ही में भारतीय जूनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर लौटी है. टीम ने पिछले महीने 17 मई से 1 जुलाई तक बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा किया था. अनिशा ने उक्त दौरे में अपना उत्तकृष्ट प्रदर्शन किया और टीम को सफलता दिलाई।
मुख्यमंत्री श्री शाय ने अनिशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए और हर संभव सहयोग का वादा किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद देवसरण सेन, पार्षद राजेश यादव, पूर्व पार्षद शेखर यादव, मुकेश ध्रुव, उज्जवल कसेर आदि उपस्थित थे।