द्वारिका प्रसाद विप्र महाविद्यालय में कराटे के खिलाड़ियों को किया गया किट वितरण
अटल बिहारी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित कराटे का महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रशिक्षण कैंप जो की डी.पी.विप्र महाविद्यालय में संपन्न हुआ l आज अंतिम दिन कराटे खिलाड़ियों को किट वितरण डी.पी.विप्र महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला डॉ मनीष तिवारी और अविनाश शेट्टी, छत्तीसगढ़ कराटे संघ के महासचिव के द्वारा किया गया l इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री एडीएन वाजपेयी ने भी सभी क्षेत्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाये दिया। डॉ अंजू शुक्ला ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी और जीत कर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने को कहा साथ ही विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग के संचालक सौमित्र तिवारी ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी l महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव ने बताया कि टीम आज रवाना हुई है हरियाणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए। प्रशिक्षक के रूप में खेत्रों महानंद है जो कराटे प्रशिक्षक के रूप में महाविद्यालय में कार्यरत है l कुरुक्षेत्र में कराटे 14 से 17 मार्च तक आयोजित है ल यह जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय यादव द्वारा दिया गया l