NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT सेल राउरकेल्ला और एमपी अकादमी ग्वालियर पुरुष एवं महिला वर्ग की चैंपियन टीम बनी
नवभारत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी का शानदार समापन विजेता खिलाड़ियों को सम्मान के साथ संपन्न हो गया। १ मार्च से शुरू हॉकी के इस अखिल भारतीय महा आयोजन में पुरुष वर्ग से १६ टीम वही महिला वर्ग से १२ बेहतरीन टीम ने हिस्सा लिया और अपने हुनर और खेल का जादू बिखेरा। आज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रही प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके। महामहिम राजयपाल ने नवभारत को राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को शानदार मंच देने के लिए समाचार पात्र समूह को बधाई दिए। आज दिन क पहला फाइनल मुकाबला पुरुष टीम में सेल राउरकेल्ला और यंग स्टार हरयाणा के बीच में खेला गया। शुरू से ही यह माना जा रहा था की यह मुकाबला काफी कांटो का होगा बिलकुल वैसा ही हुआ। दोनों टीम ने अग्रेसिव हॉकी का मुजायरा किया और हर मूव्स और मौके को गोल में तब्दील करने की कोशिश किया। दोनों टीम के बीच आखरी समय तक ४-४ से बराबरी पर छूटा। मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ जिसे सेल राउरकेल्ला ने ४ के मुकाबले ६ गोल से चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहे। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला एमपी हॉकी अकादमी ग्वालियर और स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली के बीच में हुआ जिसमे ग्वालियर की टीम दिल्ली पर हावी रही और यह मुकाबला ग्वालियर ने १ के मुकाबले ५ गोल से जीतते हुए नवभारत आल इंडिया हॉकी के महिला वर्ग के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। ग्वालियर की ओर से भूमिका साहू ने बहुत बेहतरीन हॉकी खेली उन्हें मन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। आज समापन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया उन्होंने अध्यक्ष के आसंदी से खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा की पिछले तीन वर्षो से प्रदेश में खेल सुविधाओं में इज़ाफ़ा हुआ है और इस दिशा में और प्रयास करने के लिए राज्य सर्कार वचनबद्ध है। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। आज के इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे और नवभारत के इस बेहतरीन आयोजन का लुत्फ़ उठाये।