CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रशिक्षु बैडमिंटन स्पर्धा में आयशा, आयशा, समृद्धि, स्तुति, रुआन, मयंक, रुचिर, अक्षय और शाश्वत बने चैंपियन
सप्रे शाला बैडमिंटन हाॅल के प्रशिक्षु बालक बालिकाओं हेतु जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित स्पर्धा के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए.
11 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल
आयशा निजामी ने आर्य सिंह राय को 15-2,15-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
13 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल
आयशा खान ने अनिशा रामटेके को 15-12,15-6 से हराकर जीते।
15 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल
समृद्धि गुप्ता ने अनिका शर्मा को 15-10,15-11 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
सीनियर महिला वर्ग एकल
स्तुति बापट ने चर्वी शाह को 21-15,21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।
11 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
रुआन बैद ने सूर्यांश कुमार को 13-15,15-12,15-8 से हराकर जीता.
13 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
मयंक साहू ने भव्यांश देवांगन को 21-13,21-14 से हराकर अपने नाम किया।
15 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
रुचिर वरुदकर ने हर्ष देशपांडे को 21-19,23-21 से हराकर जीता।
17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
अक्षय शर्मा ने हर्ष देशपांडे को 19-21,21-15,21-12 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया ।
सीनियर पुरूष वर्ग एकल
बी शाश्वत ने अमय कृष्ण सिंह को 18-21,21-19,23-21 से हराकर जीता।
समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवतार सिंह जुनेजा (अध्यक्ष, रायपुर जिला बैडमिंटन संघ) थे।