CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, बॉयज़ में रायपुर व गर्ल्स में बिलासपुर बनी चैम्पियन
छत्तीसगढ हाॅकी द्वारा संचालित एवं जिला हाॅकी संघ द्वारा आयोजित 5वी छत्तीसगढ जूनियर राज्य स्तरीय बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन समारोह अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम में मधुसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर के मुख्य आतिथ्य में रमेश डाकलिया पूर्व अध्यक्ष नगर निगम, कुतुबुद्धीन सोलंक वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी, पवन डागा समाज सेवी, मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं छत्तीसगढ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, नीलम जैन, आशा थाॅमस, शिवनारायाण धकेता, सचिव जिला हाॅकी संघ रामअवतार जोशी, गणेश प्रसाद शर्मा, रणविजय प्रताप सिंह, ज्ञानचंद जैन, भुषण साॅव संहयोजक आयोजन समिति व आयोजन सचिव अनुराज श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग में रायगढ विरूद्ध सांई राजनांदगांव के मध्य खेले गए तीसरे और चैथे स्थान के लिए मैच में सांई राजनांदगांव ने एकतरफे मुकाबले में 9-0 गोलो से पराजित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.
बालिका वर्ग में खेले गए फायनल मैच में बिलासपुर ने मेजबान राजनांदगांव को 4-0 गोलो से पराजित करते हुए फायनल का खिताब अपने नाम किया. बिलासपुर ने शुरूआती समय से आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया. जन्हावी यादव, मिनाक्षी उमरे, अंजली बंजारे और मधु सिदार ने 1-1 गोल करते हुए अंतिम समय तक 4 गोल कर फायनल को 4-0 गोल से जीत लिया।
बालक वर्ग में खेले गए तीसरे स्थान चैथे स्थान के लिए धमतरी विरूद्ध जशपुर के मध्य खेला गया जिसमें धमतरी ने 3-1 गोल से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. धमतरी की ओर से ओम यादव ने 2 गोल आदर्श सिंह ने 1 गोल किया था, वहीं जशपुर की ओर से एक मात्र गोल टीम के कप्तान सुमीत मिंज ने किया।
बालक वर्ग के फायनल मैच स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने मेजबान टीम राजनांदगांव को 4-1 गोलो से पराजित कर जूनियर राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता खिताब अपने नाम किया. स्पोटर्स हाॅकी अकादमी की ओर से टीम के कप्तान विष्णु यादव ने 2 गोल, मोहित नायक ने 1 गोल और हार्दिक ने 1 गोल किया वही राजनांदगांव की ओर से एक मात्र गोल प्रवीन यादव ने किया.
इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अंसार अहमद अध्यक्ष जिला हाॅकी संघ दुर्ग, अजय झा, प्रकाश शर्मा, भगवत यादव, चंदन भारद्धाज महेन्द्र ठाकुर, प्रिंस भाटिया, शिवा चौबे, योगेश द्विवेदी, घनश्याम प्रसाद, छोटे लाल, अमित माथुर, तीरथ गोवस्वामी, शकिल अहमद, सचिन खोब्रागढे, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, आशिष सिन्हा, खुशाल यादव, चन्द्रहास साहू, अनिश विकास, वैष्णाव चन्द्रहास, स्वापनिल झा, चन्द्रेश कुमार, विष्णु सिन्हा, रस्मि, संध्या, सुप्रिया तिग्गा, आरती शेण्डे, अनिश अहमद, एम रवि राॅव, किशोर धीवर राजेश निर्मलकर, तौफिक अहमद, सुखदेव निर्मलकर, कृष्णा यादव, आदि उपस्थित थे. समापन समारोह का संचालन मृणाल चौबे ने किया वहीं छत्तीसगढ हाॅकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।