(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी गर्ल्स रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए बीयू की टीम हरयाणा पहुंची
अटल बिहारी बाजपाई यूनिवर्सिटी के बालिका कुश्ती टीम चैंपियनशिप मे भाग लेने बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा पहुंची. कोच मैनेजर दीक्षा राजपूत टीम मैनेजर दीपांशु ठाकुर और हर्ष राजपूत के नेतृत्व में सभी गर्ल्स पहलवान भिवानी पहुंची. खिलाड़ियों में पुष्पा कंवर, भावना माली, अंजली यादव, रोशनी सारथी, अनसूया, बिंदु पटेल, मोनिका ठाकुर, और सबसे सीनियर पहलवान अंजलि कश्यप शामिल है. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप १४ से १६ मार्च को आयोजित है. इन खेलो में करीब दो सौ से ढाई सौ यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट करेगी जिसका मेजवानी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा कर रहा है .
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});