CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ JAGDALPUR DESK बस्तर संभाग की प्रतिभा को तलाशने संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन कल से
आदिवासी बाहुल्य जिला बस्तर से प्रतिभा की खोज करना आयोजय का मुख्य मकसद, 305 खिलाड़ियों का अब तक पंजीयन
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से बस्तर जिला शतरंज संघ द्वारा प्रियदर्शनी इंदरा स्टेडियम जगदलपुर में 29 से 30 जून तक बस्तर संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस्तर संभाग की अब तक की सबसे बड़ी स्पर्धा है, जहां लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को तलाश कर उन्हे आगे बड़ा मंच प्रदान करना है।
बस्तर क्षेत्र में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के इरादे से आयोजित इस स्पर्धा में बस्तर जिले से बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के रुकने व खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है तथा उन्हें यात्रा व्यय भी संघ द्वारा दिया जायेगा।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ CENTRAL DESK तीन दिवसीय जिला स्तरीय कलरिपयतु का विशेष प्रशिक्षण शिविर 29 जून से रायपुर में
उक्त स्पर्धा 7 चक्रों में संपन्न होगी। स्पर्धा में कुल 37000 रुपए की नगद राशि, ट्रॉफी, मोमेंटो व मेडल विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा। यह स्पर्धा चार कैटेगरी अंडर 9,अंडर 15, अंडर 19 एवं ओपन शामिल है। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने आज आयोजन समिति एवं आर्बिटर पैनल की बैठक प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे व फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है ताकि आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया जा सके। महासचिव विनोद राठी के कुशल मार्गदर्शन से यह आयोजन संभव हो पाया है।