CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ JAANJGIR DESK राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार यादव
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के व्यायाम शिक्षक और अकलतरा विकासखंड के क्रीड़ा अधिकारी संजय कुमार यादव ने भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला के द्वारा आयोजित N I S राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक का 6 सप्ताह का कोर्स सर्टिफिकेट जो कि नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स बैंगलुरू द्वारा कबड्डी में राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि व्यायाम शिक्षक संजय कुमार यादव ने समूचे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया वो प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एक मात्र कबड्डी खेल छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षक रहे । उनके राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पूरे छत्तीसगढ़ के कबड्डी खिलाड़ियों को उनके अनुभव कार्यों का लाभ मिलेगा.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK खेल अलंकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ी, सचिव श्री गुप्ता ने जिला खेल अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
संजय कुमार यादव न केवल स्पोर्ट्स में वरण स्काउट गाइड के भी राष्ट्रीय प्रशिक्षक हैं इनके प्रशिक्षण प्राप्त करने पर अंचल के व्यायाम शिक्षकों , शिक्षकों सहित स्काउट गाइड के साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर पीएल पांडेय जिला क्रीड़ा अधिकारी, जितेंद्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट, केशव साहू, प्राचार्य आशीष मिश्रा, आर के तिवारी, एम एल कौशिक, जिला संगठन आयुक्त बसंत चतुर्वेदी, अनुभव तिवारी, रामकुमार कैवर्त, एन के पांडेय, विजय साहू, मणिशंकर साहू, योगेश राठौर, सीपी आदित्य, विवेकव्रत, सेवकदास महंत, रामरतन यादव, चंद्रशेखर महतो, संजय कुमार, रत्नमाला विकासखंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा , स्वाति सिंह सह विकासखड़ शिक्षा अधिकारी अकलतरा धन्मत महंत, गायत्री कुर्रे, विमला यादव, ललिता साहू, मीना राय, नवधा तोमर , पूनम यादव, सुरेखा यादव, आशा शर्मा, सुलेखा आदिले, स्वर्णा तिवारी, निशा भानु ने शुभकामनाएं दिए.