CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ स्टेट वॉलीबाल एसोसिएशन को मिली मान्यता, सभी ने जताई सहामति
प्रदेश वॉलीबाल संघ द्वारा जारी पत्र एवं संघ में अब तक मान्यता आदि को लेकर विस्तृत जानकारी साझा किया गया. जारी पत्र के अनुसार फेडरेशन में ऑल इंडिया में विवाद होने के कारण वर्ष 2020 में इंडिया फेडरेशन के दो चुनाव हो गये थे.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK श्री गुजराती स्कूल का 09 सदस्यीय गाइड दल योगोत्सव फेस्ट में हिस्सा लेकर अम्बाला से लौटा
जिसे भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से आज पर्यन्त तक मान्यता नहीं मिली हुई है. ऐसी स्थिति में माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ के द्वारा रिटायर्ड हाई कोर्ट के जज जस्टीस श्री पी. कृष्णा को रिर्टनिंग आफिसर नियुक्त किया गया.
जिनके द्वारा देश के सभी राज्यों के खेल संघो की जांच की गयी तथा उसके उपरांत वोटर लिस्ट जारी की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से अध्यक्ष राजेश मूणत एवं सचिव मोहम्मद अकरम खान वाले खेल संघ को वोटिंग का अधिकार देते हुये मान्यता प्रदान किया गया. जिसको सभी ने सर्वसम्मिति से स्वीकार कर अपना समर्थन दिया है, और अब छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति नहीं है।