CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK श्री गुजराती स्कूल का 09 सदस्यीय गाइड दल योगोत्सव फेस्ट में हिस्सा लेकर अम्बाला से लौटा
भारत स्काउट एण्ड गाइड छ ग के माध्यम से स्टेट ट्रेनिंग सेन्टर, अम्बाला छावनी (हरियाणा) में 19 से 23 जून तक आयोजित क्षेत्रीय योगोत्सव फेस्ट एवं हेल्थ हाइजीन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व कर श्री गुजराती उ मा शाला की 08 गाइड छात्राओं का दल शाला की गाइड प्रभारी श्रीमती आरती राजपूत के नेतृत्व में आज रायपुर वापस लौटी।
अम्बाला शिविर में श्री गुजराती स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। योगोत्सव फेस्ट में जहाँ शिरकत की वही स्वास्थ्य जागरण के तहत महिलाओं, बच्चों को दवाई वितरण किया, स्वस्थ रहने के टिप्स दिए तथा पर्यावरण सुरक्षा अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया। सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली संस्कृति की झलक वेशभूषा और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की।
श्री गुजराती स्कूल का अम्बाला छावनी जाने वाले गाइड दल
खुशबू साहू , प्राची नायक, श्वेता बघेल, दीक्षा साहू, पूनम मानिकपुरी, शिवानी साहू, युवरानी साहू, तारणी नायक एवँ श्रीमती आरती सिंह राजपूत (गाइड प्रभारी)
गाइड दल ने प्राचार्य अनीस मेमन के माध्यम से गाइड प्रभारी श्रीमती आरती राजपूत के नेतृत्व में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल और उपाध्यक्ष अशोक भाई पटेल से आज सौजन्य भेंट कर अम्बाला शिविर की जानकारी दिए।
अध्यक्ष नारायण भाई पटेल ने गाइड दल और प्रभारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शाला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने पर सभी को बधाई दिए और भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हिंदी माध्यम प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती योगिता टांक, प्रशासक वी के मिश्रा आदि उपस्थित थे।