ALL INDIA INTER UNIVERSITY TOURNAMENT पुरुष बेसबॉल टीम पुणे रवाना
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर की पुरुष टीम पुणे महाराष्ट्रा के लिए रवाना हुई. खिलाड़ियों के चयन के लिए 28 फरवरी को इंटर कॉलेज चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ स्कूल में रखी गई थी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए १६ खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह बनाई. चयनित खिलाड़ियों का 11 मार्च तक कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया, जहां पर खिलाड़ियों को हीटिंग पिचिंग कैचिंग फिजिकल फिटनेस व मानसिक तौर से प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। यह प्रतियोगिता टी.सी कॉलेज बारामती पुणे महाराष्ट्रा में 14 से 18 मार्च तक आयोजित की जा रही है टीम में शामिल खिलाड़ी रूपांशु दीप ,राजेंद्र ध्रुव,आदित्या ,आयुष केशरवानी,राहुल सिंह ठाकुर , अतुल पात्रे, सत्रुघ्न वर्मा , शिवम् सिंह अभिजीत, हेमंत ,पुरुषोत्तम्, खुलेश , सुमेर ,सत्यनारायण, परमेन्द्र, पंकज बारेठ शामिल है कोच मैनेजर के रूप में अख्तर खान व लखन लाल देवांगन है. टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार तिवारी , सौमित्र तिवारी ,अजय यादव, बसंत अंचल, मुकेश घोरे आकांक्षा ताम्रकार नागेंद्र सिंह , संदीप गहिरे , योगेंद्र यादव आदि ने शुभकामनाएं दिए एवं स्कूल के प्राचार्य के द्वारा खिलाड़ियों को कीट वितरण किया गया.