CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK आल इंडिया टेनिस संघ की एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक में प्रदेश संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का हुआ सम्मान
आल इंडिया टेनिस संघ द्वारा इस वर्ष एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक 28 जून को बेंगलुरू में होटल रेडिसन ब्लू अट्रीया में कर्नाटक टेनिस संघ के सौजन्य से आयोजित की गई. जिसमें छग प्रदेश संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा आइटा एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेम्बर के रूप में भाग लिये.
इस अवसर पर श्री होरा का सम्मान उनके टेनिस के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए कर्नाटक संघ ने किया. एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में आइटा द्वारा पिछले वर्ष आयोजित डेविस कप ,बिली जिन किंग कप, ब्रिक्स गेम्स, ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर रिपोर्ट रखी गयी और चर्चा की गई.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK एल.आई.सी. की मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर्षवर्धन व कविता दीक्षित बने विजेता
भारत मे नेशनल टेनिस सेन्टर, ऑफिसिएटिंग कोर्स एवं कोचेस एजुकेशन प्रोग्राम, घरेलू व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट, व्हील चेयर टेनिस को बढ़ावा देने के उपायों पर भी चर्चा की गई. यह जानकारी बेंगलुरु से गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छग टेनिस ने दिया.