CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK एल.आई.सी. की मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर्षवर्धन व कविता दीक्षित बने विजेता
भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल की मंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 24 जून को सप्रे शाला में किया गया. एलआईसी क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दिया कि पुरुष वर्ग में सी.ए.बी. रायपुर के एस. हर्षवर्धन शर्मा विजेता बने एवं महिला वर्ग में मंडल कार्यालय रायपुर की श्रीमती कविता दीक्षित प्रथम स्थान पर रही.
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर सेलेक्शन समिति के चेयरमेन प्रबंधक (डी.टी.सी.) के.के. मूर्ति, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव सुरेंद्र शर्मा, प्रथम श्रेणी अधिकारी एसोसिएसन अध्यक्ष धनंजय पाण्डे उपस्थित थे. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रायपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनुराग दीक्षित थे.
पुरुष वर्ग के फायनल में सी.ए.बी. रायपुर के एस.हर्षवर्धन शर्मा ने मंडल कार्यालय रायपुर के आलोक धुरिया को 2-0 से हराकर विजेता बने. प्रतियोगिता के परिणाम में
पुरुष वर्ग
प्रथम एस.हर्षवर्धन शर्मा (सी.ए.बी. रायपुर), द्वितीय – आलोक धुरिया (मंडल कार्यालय रायपुर)
महिला वर्ग
प्रथम श्रीमती कविता दीक्षित (मंडल कार्यालय रायपुर)
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ CENTRAL DESK सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए राज्य की टीम पुणे रवाना
स्पर्धा में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर चयनित खिलाड़ी एवं मध्य क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिये सीधी पात्रता प्राप्त खिलाड़ी महिला वर्ग में श्रीमती शौर्या यदु ( शाखा कार्यालय रायपुर-3) का चयन 30 से 31 जुलाई तक रायपुर में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसमे सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.) के 08 मंडल कार्यालय के पुरुष एवं महिला विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे. मध्य क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी भारतीय जीवन बीमा निगम की अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें.
इस अवसर पर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य श्री अनुरोध शर्मा, पूर्व स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य शिशिर गुप्ता, सहायक अम्पायर प्रखर दीक्षित, करण सोनकर, अगेश्वर साहू, ललित वर्मा आदि उपस्थित थे. यह जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, क्रीडा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया.