CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप व ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन आगामी 29 जून को
जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं डिस्ट्रिक वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप यूथ (बालक/बालिका) जूनियर,सीनियर (महिला/पुरुष) चैंपियनशिप का आयोजन 29 व 30 जून को खारून रेल विहार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भवन, रेलवे इंस्टीट्यूट कॉलोनी, फाफाडीह में आयोजित किया जायेगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी माह में होने वाले छत्तीसगढ़ स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप हेतु जिला टीम के लिए किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में नए वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु अंडर-12 एवं 14 आयु वर्ग की भी स्पर्धाएं कराई जाएगी.
खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ द्वारा प्राप्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा एवं नए खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ-साथ छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों से 50₹ का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा तथा प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को रायपुर जिला संघ द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा तथा भोजन की व्यवस्था भी जिला संघ द्वारा किया जाएगा।