(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ALL INDIA INTER UNIVERSITY TOURNAMENT बीयू की कराटे टीम कुरुक्षेत्र के लिए हुई रवाना
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी की कराटे टीम आगामी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुरुक्षेत्र रवाना. यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में १४ से १७ मार्च के बीच आयोजित है. टीम के कोच महानंद खेत्रो ने बताया की पुरुष और महिला दोनों वर्गो में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बॉयज टीम में मुकेश जोशी, शुभम निषाद, शिवा निर्मलकर, भूपेंद्र पटेल, सुगम, अमित, ओम , चंद्रभान, मनीष, शुभम, गंगाधर, अनुराग, जलेश्वर, सूरज, सूरज साहू, मिथिलेश, और रूपम दस शामिल है. गर्ल्स टीम में किरण, दिव्या, दीप्ति, अंजलि, प्रिया, फ़िज़ा, प्रीती, कुशुम, संगीता, गौरी, सुषमा, सविता, लखेश्वरी अनंत शामिल है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});