CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK छत्तीसगढ़ आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा मार्शल आर्ट संघ के महासचिव बनाये गये अमन गुप्ता
सरगुजा जिले के अंबिकापुर से अमन गुप्ता को छत्तीसगढ़ आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा संघ का महासचिव बनाया गया है. जिस प्रकार कराटे एक जापानी मार्शल आर्ट है इस प्रकार शिवकालीन मरदानी खेल आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा एक प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट विद्या है जो कि महाराष्ट्र राज्य का एक प्रसिद्ध मार्शल आर्ट खेल है. छत्रपति शिवाजी महाराज भी इस खेल के जानकार व पारंगत थे.
अमन गुप्ता के जो की पिछले 18 वर्ष से भी ज्यादा समय से मार्शल आर्ट के फील्ड से जुड़े हुए हैं, साथ ही पिछले 13 साल से अमन के द्वारा अंबिकापुर और पूरे सरगुजा जिले में ताइक्वांडो, कराटे, क्वान की डो मार्शल आर्ट सिखाते हो गया है. ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप में भी बच्चों को पिछले कई सालों से मार्शल आर्ट व आत्मरक्षा सीखाते आ रहे हैं.
अमन गुप्ता 2nd डेंन ब्लैक बेल्ट और NS NIS कोच भी है और इन्होंने नेशनल चैंपियनशिप 2015-16 के ब्लैक बेल्ट इवेंट में गोल्ड मेडल विजेता भी है और इनके द्वारा सिखाए गए कई बच्चे भी कई नेशनल व इंटरनेशनल इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
इनके सभी उपलब्धियो को देखते हुए आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा फेडरेशन ऑफ़ भारत के महासचिव राजेश तलमेल के द्वारा अमन गुप्ता को छत्तीसगढ़ आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा संघ का महासचिव नियुक्त किया गया है. यह मार्शल आर्ट स्कूल गेम, यूनिवर्सिटी गेम, नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया गेम्स में भी शामिल है और यह खेल भारतीय मिनिस्ट्री में भी है.
आष्टेडु मर्दानी अखाड़ा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के कई जिला में शुरू हो गया है और अभी पूरे सरगुजा जिले के कई जगह में इस भारतीय मार्शल आर्ट को एक आत्मरक्षा के रूप में प्रशिक्षण महासचिव अमन गुप्ता, सावित्री तिवारी, अंजली सिंह, वसी ओवैसी, एमडी शराफत, पल्लवी व और भी लोगों के द्वारा खेल की बारीकी को सिखाया जा रहा है.