CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK सरगुजा बास्केटबॉल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन
सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा बास्केटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 जून तक गांधी स्टेडियम में स्थित ग्राउंड पर किया गया था। जिसका समापन 24 जून को हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप महापौर अजय तिर्की, अमितेश पाण्डेय, हरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह काकू उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सरगुजा बास्केटबॉल लीग में बच्चों में काफी उत्साह था। सभी टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। जल्द ही संघ इससे बड़े प्रतियोगिता को कराने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहा है।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ SURAJPUR DESK वरिष्ठ नागरिको के लिए कैरम और शतरंज स्पर्धा 27 जून से
स्पर्धा में बालिका वर्ग U-14 में प्रथम रियल एंजेल्स, द्वितीय राइजिंग एंजेल्स, तृतीय शाइनिंग एंजेल्स, U-17 में प्रथम ग्रीन फाइटर्स, द्वितीय सरगुजा रॉयल्स, तृतीय सरगुजा ब्लू फाइटर्स. बालक वर्ग U-14 प्रथम सरगुजा स्टार्स ,द्वितीय सरगुजा डेविलस ,तृतीय सरगुजा हूपर्स, बालक U-17 प्रथम अर्जुना स्टार्स ,द्वितीय सरगुजा शूटर्स, तृतीय सरगुजा रॉयल्स रहा।
निर्णायक मंडल में रजत सिंह, कृष्ण कुमार ताम्रकार,प्रियंका पैंकरा, प्रिया जयसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागिनी,साक्षी, सुलेखा, रिमझिम, विक्की, अभिषेक आदि शामिल हैं।