CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CENTRAL DESK नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राज्य से 4 खिलाड़ियो का हुआ चयन
एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 63 वी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 30 जून तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकुला (चंडीगढ़) मे होगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम मे 28 अप्रैल से 26 मई को कराया गया.
जिसमे 100 मी., 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 5000 मी, 10000 मी, बाधा दौड़, स्टीपल चेस, पोल वाल्ट, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, भालाफेक, तवा फेक, 20000 मी RW आदि इवेन्ट (महिला/पुरुष) हुआ । जिसमे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलो से 200 से अधिक खिलाडियों (बालक/बालिका) ने भाग लिया.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK एलिट ग्रुप क्रिकेट के सेमीफइनल में भिलाई ने बिलसपुर को 10 विकेट से हराया
प्रतियोगिता मे AFI के मापदंडो के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ कि चयन समिति द्वारा 04 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियो मे वाई बालवर्धन राव का 100 m रेस मे, तुफ़्फ़ी सुल्तान खान का शॉटपुट मे, संजीव रजक का 100 मी एवं 200 मी रेस मे, शेखर तोमर 400 मी. का चयन हुआ. टीम के प्रशिक्षक अभिलाष सक्सेना एवं प्रबंधक के श्रीनिवास राव होंगे.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, रजनीश सिंह, सचिव हिमशिखर गुप्ता, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, संभाग आयुक्त बिलासपुर डॉ संजय अलंग, आई. जी डॉ संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ जीएस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, रजिस्ट्रार रमन वीवी डॉ. गौरव शुक्ला, महासचिव अमरनाथ सिंह, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पीजी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केशरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, सतीश वैहरे, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, राजेश सिंह, आलोक गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, सुभाम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीश निषाद, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, नगेंद्र सिंह, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, नरेश कुमार, बालमती, कामता प्रसाद यादव, संदीप कुमार, सचिन मसीह, दीपक साहू एवं विक्रम साहू आदि ने शुभकामनाएं दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया।