CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK एलिट ग्रुप क्रिकेट के सेमीफइनल में भिलाई ने बिलसपुर को 10 विकेट से हराया
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 एलिट ग्रुप सेमीफइनल स्पर्धा अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में बिलासपुर और भिलाई के मध्य खेला गया. भिलाई ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया. बिलासपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऋषभ शर्मा ने 58 और विवेक यादव के 51 रनो की बदौलत 49.3 ओवर में 193 रन बनाएं. भिलाई की तरफ से चंद्रभूषण ने 4 विकेट झटके.
भिलाई ने अपनी पहली पारी में खेलते हुए 110.3 ओवर में 377 रन 10 विकेट पर बनाये. बल्लेबाज़ अलोक गुप्ता ने 124 रनो की शानदार पारी खेले. बिलासपुर से धनंजय नायक और ओम वैष्णव ने 3-3 विकेट झटके. बिलासपुर ने दूसरी पारी में खेलते हुए 41.3 ओवर में 184 रन ही बना पाए. इस पारी में उपेंद्र ने 45 रनो की पारी खेले. भिलाई से अभ्युदय सिंह ने 4 विकेट झटके. 1 रन के लक्ष्य को भिलाई ने पहले बॉल में हासिल करते हुए 10 विकेट से मैच को जीत लिए.