CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CHIRMIRI DESK पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक में वेंकट राव चुने गए प्रदेश अध्यक्ष
आज हल्दी बाड़ी चिरीमिरी में धर्मेंद्र दास (सचिव) के निवास स्थान मे पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ का बैठक रखा गया. जो की समय सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विभिन्न विषय पर चर्चा किया गया।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमे सर्व सहमति से वेंकट राव को चूना गया. इसके पश्चात मिडिया प्रभारी राजकुमार खाती, सिनियर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दास, उपाध्यक्ष छगन साहू, सदस्य कैलाश निषाद, परमानन्द बघेल, अमरनाथ यादव को चूना गया.
इस बैठक मे सुरेश अनंत (कार्यकारिणी अध्यक्ष), उदल कुमार वाल्मीकि (महासचिव), श्रीनिवास साहू (आयोजन सचिव), सोहन वर्मा (कोषाध्यक्ष) एवं प्रादीप राव व संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।