CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर में मेंजबान टीम ने दोनो वर्ग में जीत दर्ज कर सेमीफायनल में बनाया जगह
छत्तीसगढ हाॅकी सब जूनियर बालक/बालिका हाॅकी प्रतियोगिता में आज बालिका वर्ग में खेले गए पहले मैच में मेजबान राजनांदगांव ने जांजगीर चांपा को को 10-0 गोल से हरा कर जीत दर्ज किया. दुसरे मैच में दुर्ग ने धमतरी को 6-0 से पराजित किया वंही तीसरे मैच में बेमेतरा ने बिलासपुर को 4-3 और चैथे मैच में सांई राजनांदगांव ने स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर को 11-0 गोलो से पराजित करते हुए सेमीफायनल में जगह बनाये।
आज मैच के दौरान नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), कुतुबुद्धीन सोलंकी, वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी, फिरोज अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ हाॅकी, भुषण साॅव, सुश्री आयशा थाॅमस कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ हाॅकी, शिवा चौबे, जानकी खुशवाह, अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे, श्रीमति रश्मि संध्या, हॉकी कोच योगेश द्विवेदी, बंटी भाटिया ने खिलाड़ियों से भेंट करते हुए शुभकामनाये दिए.
दोपहर में खेले गए बालक वर्ग में दुसरे दिन के पहले मैच में मेजबान हाॅकी टीम राजनांदगांव ने एकतरफे मुकाबले मे कोरबा को 10-0 गोलो से पराजित कर सेमीफायनल में अपना जगह सुनिश्चित किया. बालक वर्ग में खेले गए दुसरे मैच में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने धमतरी को शूटआउट में 6-5 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में जगह बनाये. दोनो ही टीमो ने रोमांचक मुकाबले में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के अंतिम समय में 2-2 गोल की बराबरी पर रही मैच के पहले ही मिनट में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के कप्तान चंन्द्रशेखर ने गोल कर 1-0 गोल से बढत बनाई थी जिसे धमतरी के दक्ष चैबे ने गोल करते हुए 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था मैच के 40वे मिनट में धमतरी की ओर से सुमीत ने गोल कर 2-1 की बढत बनाई हुई थी जिसे स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के नियांश सारथी ने गोल करते हुए 2-2 की बराबरी पर ला दिया था. इस मैच का निर्णाय शूटआउट के मध्याम से किया गया जिसमें भी दोनो ही टीम 4-4 गोल की बराबरी पर थी फिर दोनो टीमो के सडनडैथ के मध्याम से स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने 6-5 गोल से जीत दर्ज कर सेमीफायनल में जगह बनाये।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ BHILAI DESK Deepanshi wins Bronze Medal in prestigious Brics games fencing team Event
आज खेले बालक वर्ग के तीसरे मैच में हाॅकी दुर्ग ने महासमुंद को 3-0 गोल से पराजित किया हाॅकी दुर्ग की ओर से मैच के 8 वे मिनट में तुसार ने मैच के 41 वे मिनट में रेहान ने और मैच के 43वें मिनट में कप्तान वेदप्रकाश ने 1-1 गोल करते हुए महासमुंद को 0 के मुकाबले 3 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के चैथे मैच बिलासपुर ने बेमेतरा 9-1 गोल से पराजित कर सेमीफायनल में अपना स्थान बनाया. बिलासपुर की ओर से टीम के कप्तान आनन्द ने 4 गोल, प्रितम ने 4 और अनिकेत ने गोल किया वहीं भेद चैरे ने 1 गोल किया।