बीयू की बास्केटबॉल टीम आल इंडिया ईस्ट जोन टूर्नामेंट के लिए १४ को होगी रवाना
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी पूर्वी क्षेत्र बास्केटबॉल टूर्नामेंट आगामी १५ से १८ मार्च के बीच केआईआईटी यूनिवर्सिटी भुबनेश्वर में आयोजित है. बीयू की बास्केटबॉल टीम कोच गोलू ठाकुर के मार्गदर्शन में लगातार प्रैक्टिस कर रहे है. कोच ठाकुर ने हमे जानकारी देते हुए बताया की टीम कैम्प में लगातार प्रैक्टिस कर रहे है, १४ मार्च को टीम भुबनेश्वर के लिए रवाना होगी. टीम के कॉम्बिनेशन के सम्बन्ध में श्री ठाकुर ने कहा की आने वाले मुकाबले में खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को देखते हुए अच्छे परिणाम का उम्मीद है. टीम में शामिल खिलाड़ियों में दिव्य रंजन नाइक, अभिषेक पासवान, उमेश यादव, विकास चंद्र, राहुल कुमार, नीलेश सिंह, आकाश कुजूर, ज़ैनुल, यश साहू, अभिनय पाठक, प्रकाश राठौर, और जयंत राठौर शामिल है. टीम के कोच गोलू ठाकुर और मैनेजर नीलेश श्रीवास होंगे.