(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
शिवतराई प्रशिक्षण केंद्र से तीरंदाजी के खिलाड़ियों का तीर हुआ चोरी
खिलाड़ी आगामी नेशनल के लिए कर रहे थे प्रैक्टिस
शिवतराई तीरंदाजी सेंटर से १०८ तीर चोरी हो गया है. ग्राम शिवतराई तीरंदाज़ी उपकेंद्र के कोच इतवारी राज के शिकायत पर एफआईआर अज्ञात चोरो पर दर्ज कर ली गयी है. चोरी गए तीर में ६३ भारतीय किस्म के वही ४५ रिकर्व एरो शामिल है. चोरी गए तीर की कीमत लगभग ७० हज़ार है. कोच राज स्थानीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते है. २२ और २३ मार्च को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जम्मू में आयोजित है, जिसके लिए खिलाड़ी तैयारी कर रहे थे. तीर के चोरी होंने से इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण बाधित हुआ है जो उनके आगामी परफॉरमेंस को भी प्रभावित करेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});