CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की स्पर्धा जारी
रायपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सप्रे शाला हाॅल में आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर जिला बैडमिंटन स्पर्धा के आज मैच खेले गये.
मैच के परिणाम में
बालक वर्ग एकल प्रथम दौर के परिणाम
11 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
सक्श ने करण वासवानी को 15-8,15-12 से, ह्रदय अग्रवाल ने पर्व अग्रवाल को 15-8,15-13 से, शारव सराफ ने अयान खुन्नर को 15-7,15-11 से, ब्रायन जैन ने सक्षम अग्रवाल को 15-7,15-10 से, अद्विक अग्रवाल ने हृदन अनंत को 17-15,15-13 से, उत्कर्ष ढोलकिया ने लक्ष्य सिंह राजपूत को 15-6,15-4 से, काव्यांश सिन्हा ने अव्यान बजाज को 16-14,15-10, अयान पासरी ने रेयांश थडानी को 15-12,15-3 से, पुष्कल देवांगन ने युआन वासवानी को 15-2,15-3 से, दर्शील कोधियार ने कबीर जसवानी को 15-9,15-6 से, दिव्यांश अनंत ने तन्मय बाघमार को 15-7,15-3 से,आदवाय सिंघल ने आर्यन जैन को 15-12,15-9 से, आर्यन चेलानी ने आयाम मिश्रा को 15-1,15-3 से, रंश सोनी ने धैर्य सिंघल को 15-8,15-2 से हराया ।
19 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
दीप पटेल ने अभिषेक नागदेव को 15-9,15-5 से,अमय कृष्ण सिंह ने आदित्य सोनी को 15-11,15-12 से,आरुष सचदेव ने आरव मित्तल को 15-6,12-15,15-13 से, अर्णव शर्मा ने करण माधवानी को 15-12,15-4 से,अभिरूप बनर्जी ने अभिनय तिवारी को 15-13,12-15,15-13 से, पार्थ गुप्ता ने शुभम जग्गी को 15-9,15-7 से, रौनक साहू ने हिमांशु रामचंदानी को 17-15,4-15,15-13 से, दिव्यांश चिमनानी ने विराज अग्रवाल को 15-6,15-2 से, निक्षय पटेल ने विवेक वर्मा को 15-2,15-3 से, सुशांत उइके ने साकेत ध्रुव को 15-7,15-12 से, दिव्यांश अनंत ने तन्मय बाघमार को 15-7,15-3 से, आद्वय सिंघल ने आर्यन जैन को 15-12,15-9 से, आर्यन चेलानी ने आयाम मिश्रा को 15-1,15-3 से, रंश सोनी ने धैर्य सिंघल को 15-8,15-2,अरहान खान ने वैभव सोनी को 12-15,17-15,15-8 से हराया ।